बसपा की दिल्ली में बैठक आज, मायावती लेंगी पार्टी की हार का हिसाब

Saturday, Jun 01, 2019-02:15 PM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर मंथन करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज दिल्ली में बैठक बुलाई है। पार्टी प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश के नेताओं को तलब किया है। इस बैठक में मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर भी चर्चा की संभावना है। वहीं, लोकसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों और नेताओं के साथ एमपी में पार्टी के दोनों विधायकों को भी इसमें बुलाया गया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि, बहुजन समाज पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 27 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। लेकिन पार्टी का परफॉरमेंस इतना ख़राब रहा कि सभी प्रत्याशियों की ज़मानत ज़ब्त हो गई। अब आज हो रही इस बैठक में अनुमान है कि मायावती एमपी में बीएसपी की हार पर मंथन करेंगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News