हनी ट्रैप का खुलासा करने वाले जीतू सोनी के दफ्तर पर चला बुलडोजर

Wednesday, Dec 11, 2019-02:28 PM (IST)

इंदौर: इंदौर के प्रसिद्ध कारोबारी और हनी ट्रैप का खुलासा करके सुर्खियों में आए अखबार मालिक जीतू सोनी का सांझा लोकस्वामी अखबार का दफ्तर गिरा दिया गया। बताया जा रहा है कि एमआईजी थानांतर्गत प्रेस कॉम्प्लेक्स इलाके में जीतू सोनी ने दफ्तर के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण से जमीन लीज पर ली थी, जिसे अब खारिज कर दिया था। बता दें कि इससे पहले जीतू सोनी के कई होटलों व बंगलों पर नगर निगम बुलडोजर चला चुका है।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, 1105 वर्गमीटर पर बने इस दफ्तर को निगम के अमले को गिराने में तीन घंटे लगे। दफ्तर को गिराने के लिए आधा दर्जन पोकलेन और जेसीबी की मदद ली गई। आज की इस कार्रवाई से पहले इंदौर जिला प्रशासन ने पांच दिसंबर को चार बड़ी इमारतों के उस हिस्से को ढहा दिया, जो अवैध ढंग से बनाए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News