छतरपुर शहर की एक और ऐतिहासिक धरोहर पर चला बुलडोजर, लोग बोले- इतिहास नष्ट करने की बड़ी साजिश

Tuesday, Apr 15, 2025-05:00 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर शहर की एक और ऐतिहासिक धरोहर को आज मंगलवार की सुबह जमींदोज़ कर मलबे में तब्दील कर दिया गया है। इस भवन का निर्माण छतरपुर महाराज का कामकाज देखने वाले मिश्रा ने 1926 में कराया था। छतरपुर के गजेटियर में भी इस भवन का उल्लेख है। जिसे क्लब हॉउस स्कवेश हॉल भी कहा जाता था। जिसपर कि अब इस पर बुलडोज़र चला दिया गया, जिससे एक ऐतिहासिक धरोहर का दुःखद अंत हो गया है।

PunjabKesari

कलकत्ता साउथ कोर्ट के डिजाइन के आधार पर निर्माण

जानकारी के अनुसार, छतरपुर महाराज डेहली कॉलेज इंदौर में शिक्षा ग्रहण करते थे। जहां स्कवेश हॉल था तो छतरपुर में भी उसी तरह का हॉल निर्मित कराया गया था। जिसकी डिज़ाइन और निर्माण कलकत्ता साउथ कोर्ट के डिजाइन आधार पर निर्माण हुआ, उक्त निर्माण पर उस समय के लगभग 4.5 हजार रूपये खर्च हुए थे।

छतरपुर में प्राचीन और ऐतिहासिक धरोहरों पर कहीं कब्जे करके तो प्रशासन का बुलडोज़र चलाकर नष्ट किया जा रहा है। लोगों के आरोप है कि कहीं न कहीं इस तरह इतिहास को नष्ट करने की बड़ी साज़िश की जा रही है। इसकी बानगी आज फिर देखने को मिली है जहां स्कवेश हॉल यानि क्लब हाउस की ऐतिहासिक पहचान को बुलडोज़र चलाकर मिट्टी में मिला दिया और ज़मीदोज़ कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News