तालाब की खुदाई के दौरान मिली थैली ,खोलकर देखा तो निकलीं लाखों रुपए की गड्डियां...

Thursday, May 30, 2024-10:44 AM (IST)

आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर जिला मुख्यालय से कुछ दूर पर मोती सागर तालाब किनारे नगर पालिका की टीम साफ सफाई का कार्य कर रही थी। तालाब के किनारे जब साफ सफाई की जा रही थी उस दौरान नगर पालिका की टीम ने झाड़ियों को हटाना शुरू किया। इस दौरान वहां पर कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। बच्चों ने एक प्लास्टिक की थैली देखी जब थैली को झाड़ियों से बाहर निकला गया और उसे खोला गया तो उसमें पुराने नोट की 500 - 500 की 12 से 15 गड्डियां मिली हैं।

PunjabKesari
यह सभी नोट गल चुके हैं नगर पालिका की टीम से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर कोई यह नोट छुपाकर गया होगा। 12 से 15 गड्डियां नोट की मिली हैं जो पानी के कारण पूरी तरह से गल चुकी हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने नोट जब्त कर लिए हैं। फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले पर सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा का कहना है कि सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस को भेजा गया था नोट जब्त कर लिए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News