बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 3 की दर्दनाक मौत, कई घायल

Thursday, Feb 23, 2023-12:15 PM (IST)

सिंगरौली (अनिल सिंह) : सिंगरौली में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बैढन नवजीवन विहार इलाके से बारात लेकर लघाडोल से वापस आते समय प्रिया ट्रैवल्स बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई घायल हो गया। घायलों को बैढन जिला अस्पताल में रैफर किया गया है।

PunjabKesari

हादसा मांडा थाना इलाके के धरी गांव का है। जहां बारात लेकर वापस आ रही बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इससे 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मांडा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News