इंदौर में सुबह-सुबह दिल दहला देने वाली वारदात, व्यापारी चिराग जैन की घर में घुसकर हत्या

Saturday, Aug 23, 2025-12:36 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन रेप, चोरी और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है। ताजा मामला कनाडिया थाना क्षेत्र का है। जहां स्थित मिलन हाइट्स बिल्डिंग में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। व्यापारी चिराग जैन की उनके ही पूर्व व्यवसायिक साझेदार विवेक जैन ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें : कमर में पिस्टल...कहीं नर्गिस तो कहीं उर्वशी बनकर लड़कों को जाल में फंसाया! लाखों-करोड़ों का चूना लगाकर हुई फुर्र

PunjabKesari

दरअसल आरोपी विवेक जैन ने सुबह घर में घुसकर चिराग जैन पर हमला कर दिया। चाकू से किए गए ताबड़तोड़ वारों में चिराग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त चिराग की पत्नी बाहर गई हुई थी लेकीन उनका बेटा  घर पर ही मौजूद था, जिसने हमलावर को पहचान लिया। जिसमें सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

आरोपी की तलाश में पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद और पूर्व व्यावसायिक मतभेद को इस हमले की वजह माना जा रहा है। कनाडिया पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News