दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन: अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी मालिक जवाद के महू स्थित घर पर छावनी परिषद की बड़ी कार्रवाई, 3 दिन का नोटिस जारी
Thursday, Nov 20, 2025-04:03 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के मालिक के महू स्थित घर को अतिक्रमण हटाने का वक़्त दिया गया है। छावनी परिषद ने नोटिस चस्पा कर 3 दिन का समय दिया है। 10 नवंबर को देर शाम दिल्ली में कार ब्लास्ट आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। इस पूरे मामले में हिंदुस्तान की जाँच एजेंसियां लगातार गिरफ्तारियाँ कर रही हैं। कई संदिग्धों की पहचान कर उनकी तलाश भी जारी है।
इसी कड़ी में इस ब्लास्ट मामले में फ़रीदाबाद स्थित अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आया था, जिसमें पेशे से कई डॉक्टर इस आतंकी हमले में शामिल पाए गए। जाँच एजेंसियों ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं, अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के मालिक जवाद सिद्दिकी को भी हिरासत में ले लिया गया है।
जवाद मूल रूप से इंदौर के नज़दीक महू का रहने वाला है। छावनी परिषद महू ने जवाद के घर पर नोटिस चस्पा किया है, जिसमें उसे तीन दिन में अवैध अतिक्रमण स्वयं हटाने को कहा गया है। इसके बाद कार्रवाई परिषद द्वारा की जाएगी और उसका खर्च भी उसी परिवार को देना पड़ेगा।
सिटी इंजीनियर महू, एच.एस. कालोया ने बताया कि जवाद के परिवार ने 1971 में अनधिकृत रूप से जी+3 स्टोरेज वाला मकान बना लिया था। इसको लेकर विभाग द्वारा 1997 से ही कार्रवाई की जा रही है और नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन निर्माण हटाने की कोई कोशिश नहीं की गई। अब अंतिम नोटिस जारी किया गया है और तीन दिन के अंदर कार्रवाई की जाएगी।

