हरदा में अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई कार , जिंदा जला युवक...

Monday, Mar 04, 2024-09:45 AM (IST)

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक कार अनियंत्रित होकर अचानक पुल से टकरा गई। पुल से टकराने के बाद कार में आग लग गई। इस भयानक हादसे में कार सवार युवक की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है। आपको बता दें कि यह घटना बलगांव - बुंदड़ा के बीच की है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

PunjabKesari
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई और कार में भीषण आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से प्रताप कॉलोनी में रहने वाले अतुल शर्मा की मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News