राज्यसभा सांसद की फेसबुक पोस्ट पर कोरोना टीकाकरण की अपील पर भ्रामक कमेंट करने वाले 2 युवकों पर मामला दर्ज

Sunday, Apr 18, 2021-09:40 PM (IST)

राज्यसभा सांसद की फेसबुक पोस्ट पर कोरोना टीकाकरण की अपील पर भ्रामक कमेंट करने वाले 2 युवकों पर मामला दर्ज

बड़वानी (संदीप कुशवाह): राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर टीकाकरण को लेकर पोस्ट की थी । लेकिन सांसद की इस पोस्ट पर दिलीप और संदीप पाटीदार नामक दो युवकों द्वारा कोरोना टीके को घातक बताया था । जिसको लेकर राज्यसभा सांसद ने बड़वानी एसपी के समक्ष मामले को उठा कर कार्रवाई की बात की । जिसके बाद उनके गार्ड और निजी पीए थाना बड़वानी पंहुचे। जिस पर थाना प्रभारी ने इसे दुष्प्रचार माना है। दोनों युवकों के खिलाफ खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।साथ ही दोनों युवाओं पर सख्त कार्रवाई की बात की गई है। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने चेतानवी देते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालेगा या भ्रामक प्रचार करेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वो टीका लगाने के लिए प्रेरित करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Des raj

Related News