भोपाल में गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला,बिना नंबर प्लेट की 2 गाड़ियों से आए नकाबपोशों ने युवक को घेरकर हथौड़े से किया हमला

Sunday, Jan 25, 2026-03:14 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल से एक गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामना आया है। दरसअल कोलार में फिल्मी स्टाइल से  एक युवक पर जानलेवा हमला होता है। बिना नंबर प्लेट की दो गाड़ियों से आए नकाबपोश लोगों ने युवक को घेरकर दहशत फैला दी। नकाबपोशों ने युवक पर हथौड़े से जानलेवा हमला किया। इस खतरनाक हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है। युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल युवक रीवा का रहने वाला, जमानत पर आया है बाहर

घायल युवक रीवा का बताया जा रहा है । साथ ही जानकारी सामने आ रही है कि रीवा में युवक पर हत्या का एक केस दर्ज है। युवक जेल से जमानत पर बाहर है और कुछ दिनों पहले ही कोलार आया था। इस वारदात  के बाद अब कोलार पुलिस रीवा पुलिस से संपर्क कर रही है।

लिहाजा कोलार में हुए इस फिल्मी स्टाइल हमले ने इलाके में दहशत फैला दी।  पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हूई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News