गुना में 8 साल की बच्ची की हत्या, हाथ पैर में पत्थर बांधकर शव कुएं में फेंका

Saturday, Sep 14, 2024-11:05 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में 4 दिनों से लापता 7 वर्षीय बालिका का शव कुएं में मिला है। बालिका के हाथ-पैर एक भारी-भरकम पत्थर के साथ बांधकर फेंकने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकाखेड़ी निवासी 7 वर्षीय बालिका बुधवार से लापता थी। उसके परिजन लगातार बालिका की तलाश कर रहे थे। 

PunjabKesariइसी दौरान शनिवार सुबह ग्रामीणों के माध्यम से पता चला कि लापता बालिका का शव गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित रानीखैजरा गांव के एक कुएं में उतरा रहा है। मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को बाहर निकाला तो सामने आया कि बालिका के हाथ-पैरे बंधे हुए थे। लगभग 5 किलो वजनी पत्थर भी उसके साथ बांधकर फेंका गया था। 

PunjabKesariसंभवत: तीन दिनों तक पानी में पड़े रहने की वजह से शव के अंदर पानी भर गया और फूलकर बाहर आ गया, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया। आशंका जताई जा रही है कि बालिका की हत्या कर किसी शख्स ने उसे फेंक दिया है। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News