छिंदवाड़ा में शहर के बीचो-बीच हत्या, लाठी और डंडों से पीटकर अधेड़ को उतार दिया मौत के घाट..

Monday, Aug 26, 2024-01:27 PM (IST)

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): शहर के फव्वारा चौक पर गाड़ी खड़ी हो जाए तो पुलिस टोक देती है लेकिन करीब 15-20 मिनट झगड़ा हो और लाठी- डंडों से किसी की पीट-पीट कर हत्या हो जाए तो.... रविवार रात बीच फव्वारा चौक में हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर कुछ लोगों ने मिलकर एक अधेड़ को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को राउंडअप किया है। 

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात 11 बजे की है। सुकलुढाना निवासी 40 वर्षीय शंभू पिता सेबूलाल पुसाम अपने साथियों हैदर, गोटिया एवं हैदर की पत्नी व उसके बेटे के साथ अपने घर जा रहा था। 
जहां हैदर ने मृतक शंभू को कहा की तू मेरी पत्नी पर बुरी नीयत रखता है।

PunjabKesariइसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया जहां हैदर, गोटिया एवं अन्य 2 ने उसे लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। फव्वारा चौक के बीचों बीच हुई इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने हत्या व गाली गलौच की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News