दमोह में मासूम छात्रा के साथ हुई शर्मसार कर देने बाली घटना का मामला , ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने न्याय की मांग को लेकर एसपी को सौंपा आवेदन...

Saturday, Dec 02, 2023-10:19 PM (IST)

दमोह। जिले के शासकीय दिव्यांग जन छात्रावास में हुई शर्मशार करने वाली घटना अब तूल पकड़ती जा रही है। पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाली मासूम को न्याय दिलाने अब राष्ट्रीय स्तर पर कमजोर वर्ग की आवाज़ उठाने वाला संगठन ओबीसी महासभा आगे आया है। महासभा के मुखिया एडवोकेट वैभव सिंह और प्रियंका देवी दमोह पहुँची और दमोह एसपी से मासूम को न्याय दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है न्याय नहीं मिला तो एसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।


वहीं ओबीसी महासभा के मुखिया वैभव सिंह बच्ची के साथ घटी घटना से काफी आहत हैं। उन्होंने उन सभी जनप्रतिनिधियों संगठनों को भी आड़े हाथों लिया जो बेटियों की सुरक्षा और  महिला हितों की बात करते हैं ।

 

बता दें की दमोह कोतवाली क्षेत्र में संचालित सरकारी छात्रावास में रहने वाली दिव्यांग छात्रा को छात्रावास के ही चौकीदार ने हवस का शिकार बनाया था। पुलिस ने आरोपी चौकीदार को छात्रा की रिपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News