MP में बदहाल सड़कें बन रहीं मौत का कारण, कीचड़ में फिसली महिला की दर्दनाक मौत, कंधे पर शव ढोने को मजबूर ग्रामीण
Wednesday, Oct 29, 2025-01:42 PM (IST)
शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़वा के ग्राम धरी नंबर 2 में कीचड़ भरी सड़क ने एक महिला की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, 29 वर्षीय गुड़िया साकेत बुधवार सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान कीचड़ युक्त रास्ते में पैर फिसल जाने से वह गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों को शव को दो डंडों के सहारे कंधे पर रखकर कीचड़ भरे रास्ते से होकर ले जाना पड़ा, क्योंकि गांव तक एंबुलेंस पहुंच नहीं सकी।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की समस्या को लेकर वे पिछले कई वर्षों से पंचायत, तहसील और जिला प्रशासन से लेकर भोपाल तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक सड़क निर्माण नहीं हुआ। गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों और स्कूली बच्चों को आए दिन इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी परेशानी होती है।
महिला की मौत के बाद गांव में आक्रोश फैल गया है। भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश तिवारी ने भी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सड़क निर्माण को लेकर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क नहीं बनाई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

