MP में बदलते घटनाक्रम, चार्टर्ड प्लेन से कांग्रेस विधायकों को लाया जा रहा भोपाल

Wednesday, Mar 04, 2020-04:22 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भोपाल लाए जाने की बात सामने आई है। मंगलवार देर रात से शुरू हुए इस घटनाक्रम में कहा गया था कि बीजेपी ने कथित तौर पर कांग्रेस के 11 विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एक होटल में रखा था।

वहीं कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने को लेकर बीजेपी ने 11 विधायकों को पाला बदलने के लिए 35 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। अब इन्हीं में से 4-5 विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भोपाल ले जाए जाने की बात सामने आई है।

वहीं इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में दावा किया था कि इनमें से 7 विधायकों को बीजेपी के 'कब्‍जे' से मुक्‍त करा लिया गया है। अब सिर्फ 4 विधायक ही बीजेपी के पास हैं। इस बीच, खबर मिली थी कि इन सभी विधायकों को कर्नाटक के एक रिजॉर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है। मानेसर के एक होटल में विधायकों के होने की सूचना पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह, पार्टी नेता जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह के साथ होटल पहुंच गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News