खंडवा में बुजुर्ग को दिनदहाड़े बैंक में बदमाशों ने लगा दिया 12 हजार रुपए का चूना, जानिए पूरा मामला

Saturday, Mar 01, 2025-06:37 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक के अंदर जाकर एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाते हुए उससे 12 हजार रुपए की ठगी कर गए। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक  की है। यहां एक बुजुर्ग 50 हजार रुपए निकालने गया था। उसी दौरान बैंक में ही मौजूद दो बदमाशों ने बुजुर्ग को बातों में उलझाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। 

बुजुर्ग जगदीश पटेल ने बताया कि वह बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 50 हजार रुपए निकालने के लिए गए थे। जब वह पैसे निकाल कर गिन रहे थे, इस दौरान बैंक में ही दो बदमाश आए और पैसों की गड्डी में नकली नोट होने की बात कही। इसके बाद अपनी बातों में उलझा कर उनकी पैसे की गड्डी में से बड़ी ही चालाकी से 12 हजार रुपए निकाल लिए और बैंक से रफूचक्कर हो गए। 

PunjabKesariपीड़ित जगदीश पटेल ने जब घर जाकर पैसे गिने तो 50 हजार रुपए में से 12 हजार रुपए गायब थे। बुजुर्ग ने तुरंत कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश नजर आ रहे, जो बुजुर्ग को बातों में उलझाकर पैसे गायब करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News