MP में चेकिंग अभियान जोरों पर, बोलेरो से मिले 29.40 लाख रुपए
Saturday, Apr 13, 2019-11:14 AM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस का चेकिंग अभियान जोरों पर है। पुलिस चप्पे- चप्पे पर तैनात है और वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी कड़ी में सीहोर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो से 29 लाख 40 हजार रुपये जब्त किए हैं। वहीं बोलेरो में मौजूद लोगों का कहना था कि रकम जमीन बेचने से मिली है। उन्होंने जमीन के सौदे से जुड़े कागजात भी पुलिस को दिखाए। लेकिन पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। रूपए जब्त करने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है।
दरअसल, जिले की आष्टा तहसील की सिद्दीकगंज थाना पुलिस की एसएसटी टीम द्वारा नीलबड मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी नीलबड की तरफ आ रही एक बोलेरो को रोकने के लिए कहा। जब बोलेरो की चेकिंग की गई तो इसमें से 29 लाख 40 हजार रुपए मिले। बोलेरो में मौजूद लोगों ने बताया कि ये पैसे नीलबड में एक पैतृक जमीन के सौदे से मिले हैं। लेकिन वे इससे जुड़े कागजात नहीं दिखा पाए। भारी मात्रा में रकम को देखते हुए तत्काल भोपाल से आयकर अधिकारियों को भी सूचना दिया गया। फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।