छतरपुर: मेला देखने गई नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार

Friday, Jan 20, 2023-02:05 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मेला देखने गई नाबालिग लड़की को युवक ने हवश का शिकार बना डाला। पीड़ित लड़की ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपट गांव में एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ उस वक्त दृष्कृत्य किया जब वह मेला देखने गई थी। घटना के बाद लड़की ने परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी और उनके साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चूंकि मामला संवेदनशील था इसलिए तुरंत टीमें बनाकर घटना स्थल पर भेजी गईं। आरोपी के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट की धाराओं की तहत मामला दर्ज किया गया है, आरोपी को अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News