छिंदवाड़ा तहसीलदार की बेटी का शव दो टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर मिला, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

Friday, Dec 01, 2023-05:13 PM (IST)

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तहसीलदार की 19 साल की बेटी का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव के दोनों टुकड़ों को रेल ट्रैक से बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि युवती की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तहसीलदार भावना मलगान की बेटी पलक (19) की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सौसर पुलिस गुजड़खेड़ी रेलवे ट्रैक पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार भावना मलगान जब ड्यूटी से घर पहुंची तो पलक घर पर नहीं थी। उन्होंने बच्ची की तलाश की और काफी देर तक जब पलक का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। तहसीलदार को पहचान के लिए बुलाया तो पता चला कि शव पलक का ही है।बताया जा रहा है कि तहसीलदार भावना की दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की थी उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News