खाद लेने पहुंची छात्रा पर नायब तहसीलदार ने जड़ा थप्पड़, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई
Wednesday, Dec 03, 2025-03:51 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): जिले में खाद वितरण के दौरान हुई एक शर्मनाक घटना पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने तत्काल कड़ा रुख अपनाया है। सोशल मीडिया व समाचारों के माध्यम से जानकारी सामने आते ही कलेक्टर ने नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई (सौरा मंडल) को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है।
घटना के अनुसार, मंडी परिसर में खाद लेने पहुंची एक छात्रा को नायब तहसीलदार द्वारा कथित रूप से थप्पड़ मारने की खबर सामने आई। मामले को गंभीर आचरण उल्लंघन मानते हुए कलेक्टर ने कहा कि यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है।
तत्काल नोटिस जारी
आज ही स्पष्टीकरण देने के निर्देश
समय पर और संतोषजनक जवाब न मिलने पर एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई का संकेत
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि "कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
जवाब संतोषजनक न होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

