सागर एयरक्राफ्ट हादसे में पायलटों की मौत पर सीएम कमलनाथ ने जताया गहरा दुख

Saturday, Jan 04, 2020-04:24 PM (IST)

भोपाल: सीएम कमलनाथ ने सागर जिले में हुए एयरक्राफ्ट हादसे में दो ट्रेनी पायलट्स की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु पायलटों की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं। परमात्मा उन्हें अपने चरणों में जगह दें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।


वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्वीट करके लिखा कि,सागर के ढाना में ट्रेनी एयरक्राप्ट के क्रैश होने से पायलेट व को-पायलेट के मारे जाने का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें व परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।


बता दें कि सागर जिले के ढाना में शुक्रवार देर रात एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रेश हो गया। इस हादसे में दो ट्रेनर पायलट अशोक मकवाना और ट्रेनी पायलेट पीयूष चंदेल की जान गई है। एयरक्रैश होने का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News