छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ, कहा- जहां कांग्रेस लगातार हार रही है वहां से चुनाव लड़ें दिग्विजय

Sunday, Mar 17, 2019-09:54 AM (IST)

भोपाल: देश मे लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से तमाम पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी बीच छिंदवा़ड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बारे में कहा कि दिग्विजय सिंह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं ये वे खुद तय करेंगे, 'जो चार- पांच सीटें कड़ी चुनौती वाली हैं, जहां से कांग्रेस पिछले 30-35 सालों से हारती आई है, दिग्विजय सिंह से मेरा आग्रह है कि वे वहां से लड़ें।

PunjabKesari

इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में खुद 40 साल बिताने के बाद अब अपने पुत्र नकुलनाथ पर जिम्मेदारी डालने की बात कही। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो चुकी है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में पिछले 80-85 दिनों में जो कुछ काम किया है वे उसे जनता से साझा करेंगे उन्होंने कहा कि हमनें प्रदेश के करीब 22 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया है, आगे की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के बाद की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News