मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेनकोट पहनकर किया लोगों को संबोधन, बीजेपी पक्ष के लिए मांगे वोट

7/2/2022 2:34:00 PM

सतना (अनमोल मिश्रा): सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) शुक्रवार को सतना दौरे पर थे। सीएम का कार्यक्रम 3:00 बजे से तय था, लेकिन अचानक प्लेन में खराबी आ जाने की वजह से सीएम (cm shivraj) का कार्यक्रम विलंब हुआ। सीएम देर शाम सतना पहुंचे। इसके बाद सीएम ने शहर के मुख्य मार्गो में रोड शो करते हुए बीजेपी प्रत्याशी (bjp candidate) के लिए वोट की अपील की। सीएम का रोड शो रात्रि 10:00 बजे तक झमाझम बारिश (huge rain in satna) के बीच में चलता रहा।

मुख्यमंत्री ने किया रोड शो

सतना (shivraj singh chouhan in satna) के सेमरिया चौराहे में आम जनसभा को सीएम शिवराज ने संबोधित किया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते हुए रोड शो में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) सेमरिया चौक से रथ पर सवार शहर के मुख्य मार्ग में रोड शो किए। सीएम ने सेमरिया चौराहे में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (congress) पर जमकर निशाना साधा और भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।

सीएम ने रेनकोट पहनकर किया लोगों को संबोधन 

सीएम शिवराज के रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता (bjp workers) और जन सैलाब देखने को मिला। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्य बाजार से कोतवाली तिराहा, धवारी चौके से होते हुए राजेंद्र नगर रोड पर पहुंचे। यहां रोड शो के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान उन्होंने इस बारिश में रेनकोट पहनकर, छतरी लगाकर रोड शो किया। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम का स्वागत किया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News