मानव अधिकार हनन के प्रकरणों में आयोग ने लिया संज्ञान

12/29/2018 5:21:06 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अंध विश्वास के चलते एक नवजात की हुई मौत की मामले सहित करीब आधा दर्जन मामलों में जवाब-तलब किया है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने खंडवा जिले के खालवा में अंधविश्वास के चलते एक नवजात की मौत हो जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक पूछा है कि क्या नवजात की मृत्यु के संबंध में कोई अपराध पंजीबद्ध किया गया है। ऐसे अमानवीय कृत्य से नवजात की मृत्युकारित करने वाली उसकी मां के विरूद्ध क्या कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

ये है मामला
खालवा में हाथ व पैरों में छह-छह अगुलियां लेकर जन्मी एक बेटी को उसकी मां ने ही अशुभ मानते हुए बच्ची के हाथ पैरों से हंसिये से एक-एक अंगुली काट दी। इससे इन्फेक्शन फैलने से नवजात बच्ची ने 6 घंटे में ही दम तोड़ दिया।
 

PunjabKesari

वहीं छतरपुर के जिला अस्पताल में महिला डाक्टर के नियमित रूप से न बैठने के कारण महिला मरीजों को हो रही अत्यंत कठिनाई को संज्ञान में लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने सीएमएचओ से पूछा है कि जिला चिकित्सालय में वैकल्पिक/आकस्मिक व्यवस्था किये बिना ही चिकित्सकों की छुटटी क्यों स्वीकृत की जाती है।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News