राजनीति में बड़ा खेला! BJP विधायक के नाम से फर्जी लेटरपैड बनाकर की गई शिकायतें

Friday, Oct 31, 2025-01:33 PM (IST)

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के नाम से फर्जी लेटरपैड बनाकर सात शिक्षकों और कई अधिकारियों की शिकायत कर दी गई। हैरानी की बात यह रही कि विधायक को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला तब खुला, जब भोपाल से अधिकारियों को कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश आया।

जैसे ही विधायक को इसकी जानकारी हुई, उनके निजी सहायक धीरेंद्र सेलर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

फर्जी लेटरपैड से हुई शिकायतें

विधायक के पीए के अनुसार, फर्जी लेटरपैड नंबर 5089 से 11 सितंबर को लोक शिक्षण आयुक्त को सात शिक्षकों के खिलाफ शिकायत भेजी गई थी। यही नहीं, 6 सितंबर को भी कई क्रमांकों (5022, 5023, 5026, 5028) से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ फर्जी पत्र भेजे गए।

इन सभी पत्रों में विधायक के नकली हस्ताक्षर भी किए गए थे। पीए ने अंदेशा जताया है कि ऐसे और भी फर्जी लेटरपैड इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त बताए शिक्षक

फर्जी शिकायतों में जिन शिक्षकों के नाम दर्ज हैं, उनमें शिवकुमार शर्मा, कैलाश सिंह चंदेल, संतोष चंदेल, दिलीप रघुवंशी, गंगा रघुवंशी, रश्मि रघुवंशी और महेंद्र सिंह रघुवंशी शामिल हैं। फर्जी पत्र में दावा किया गया कि ये सभी राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, जो सरकारी नियमों का उल्लंघन है।

कार्रवाई के लिए आया पत्र, तब खुला फर्जीवाड़ा

11 सितंबर को भेजी गई शिकायत के आधार पर लोक शिक्षण संयुक्त संचालक ने 1 अक्टूबर को डीईओ को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।पलपलजब यह पत्र विधायक के पास पहुंचा तो जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने तुरंत 14 अक्टूबर को सीईओ को पत्र लिखकर कहा कि यह शिकायत पूरी तरह फर्जी है और उन्होंने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया।

FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

फर्जी लेटरपैड और हस्ताक्षर मामले में विधायक के पीए की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने के पीछे कौन लोग शामिल हैं और मकसद क्या था।

राजनीति में फर्जीवाड़े का यह खेल अब जांच के घेरे में है — सवाल ये है कि आखिर विधायक के नाम का इस्तेमाल कर किसने किया ये ‘बड़ा खेला’?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News