रायसेन में CAA और NRC पर बोले कंप्यूटर बाबा- देश में शांति बनाए रखें, अराजकता का माहौल ना बनाएं

12/22/2019 12:46:12 PM

रायसेन (नसीम अली): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में नागरिकता संशोधन बिल पर महा मंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल ना बनाएं लोग। इसका विरोध करने का सही तरीका अपनाए लोग। देश में सभी को अपनी बात रख कर विरोध जताने का पूर्ण अधिकार है। वहीं कंप्यूटर बाबा ने सभी लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने संत समाज की ओर से भी शांति बनाए रखने की अपील की है।

PunjabKesari

कंप्यूटर बाबा रायसेन जिले के बोरास घाट नर्मदा तट पर अवैध उत्खनन देखने पहुंचे थे। मध्यप्रदेश में नर्मदा बचाओ अभियान को लेकर कार्य कर रहे कंप्यूटर बाबा रविवार को रायसेन पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा कर एनआरसी एवं सीएसी पर भी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी शांति का संदेश दें। यही देश के हित में है। नागरिकता कानून पर भी बाबा ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

PunjabKesari

इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने कहा कि देश में नया कानून लागू हुआ है अगर आपको लगता है कि नए बिल का विरोध करना चाहिए। विरोध करो पर ये तरीका ठीक नहीं है। इस तरह आग लगाना, पुलिस वालों को मारना, गाड़ियां जलाना, यह ठीक नहीं है। मैं देश की जनता से समस्त संत समाज की तरफ से कहूंगा कि शांतिपूर्वक ढंग से कार्य करें। जिससे ना खुद को और ना ही दूसरों को नुकसान पहुंचे। मैं कहना चाहता हूं कि विरोध कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएं पर मैं पुनः निवेदन करता हूं जिन्हें भी विरोध करना है विरोध करें पर तरीका बदलें।

PunjabKesari

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मारपीट करने से कुछ हल होने वाला नहीं है। मैं चैनलों के माध्यम से देश की जनता से अपील करता हूं कि शांति का परचम लहराएं और धैर्य के साथ विरोध करें। कंप्यूटर बाबा ने रविवार को यहां पत्रकारों से चर्चा में यह बात रखी। वहीं विरोध को जरूर करने पर जोर दिया है।

PunjabKesari

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर की मुस्लिम धर्म के लोगों के साथ अन्याय हुआ है ऐसा मुस्लिम मानते हैं इस पर आप  क्या कहना चाहते हैं?  इस पर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि कोई भी धर्म हो, समाज हो, यदि विरोध लगता है कि हमारे प्रति अन्याय हो रहा है तो जरूर करना चाहिए। पर विरोध का तरीका अलग होता है। यह विरोध का तरीका ठीक नहीं है। देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सारे संत समाज की तरफ से जनता जनार्दन से अपील करता हूं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News