किसान आंदोलन में हिंसा मोदी सरकार की चाल, जनता देगी जवाब: मुकुल वासनिक

Friday, Jan 29, 2021-03:49 PM (IST)

मंडला (अरविंद सोनी): जिले में अल्प प्रवास पर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा का जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बताया है।

मुकुल वासनिक ने बताया कि 2 महीने से अधिक समय से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के इशारों पर ये हिंसा हो रही है। किसान कभी भी इस तरह की हरकत नहीं कर सकते।

वहीं, मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिराने को भी उन्होंने बीजेपी की राजनीति बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों के जनादेश को किनारे कर हर राज्य में अपनी सरकार बनाना चाहती है। प्रदेश में कमलनाथ सरकार को जबरदस्ती गिराया गया, जिसक जवाब जनता आगे चलकर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shahil sharma

Related News