गली, मोहल्ला, सड़क के बाद अब रसोई तक पहुंचे प्रत्याशी(Video)

Wednesday, Oct 14, 2020-04:50 PM (IST)

सागर: राज्य में 3 नंवबर को होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में चुनाव में जनता का वोट पाने और जीत के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के जत्न कर रहे हैं। इसके लिए वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं और अब प्रत्याशी गली, मोहल्लों, सड़कों तक ही सीमित नहीं रहे वह वोट मांगने के लिए लोगों की किचिन (रसोई) तक पहुंच चुके हैं।


PunjabKesari

ताजा मामला सागर जिले का है जहां जैसीनगर में कमलनाथ की सभा के बाद सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू प्रचार के लिए निकलीं। डोर टू डोर कैंपेन में देखा कि रास्ते में एक घर में खाना बन रहा था। ऐसे में पारुल साहू ने किचन में पहुंच गई। पहले तो उनके खाना बनाने में मदद की और बाद में उनके परिवार के साथ वह भी खाना खाने बैठ गईं। जिसका वीडियो वायरल हुआ है जो काफी धूम मचा रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News