नामांकन भरने से पहले बच्चों की तरह रोने लगे कांग्रेस प्रत्याशी

Wednesday, Oct 14, 2020-05:24 PM (IST)

डबरा: राज्य की 28 सीटों में से डबरा विधानसभा सीट पर होने वाला मुकाबला सबसे रोचक माना जा रहा है। इस सीट पर पहली बार समधी और समधन आमने सामने हैं। यानी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी भाजपा व उनके समधी सुरेश राजे कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। लेकिन इस रोचक मुकाबले में एक बड़ा ही अजीब दृश्य देखने को मिला जब कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान वे भावुक हो गए और बच्चों की तरह अपनी मां के गले लगकर रोने लगे। 

PunjabKesari

दरअसल, डबरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राजे आज अपने निवास से ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे। इसी बीच जब सुरेश राजे ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया तो उनकी आंखें आंसुओं से भर गई, मां ने भी अपने बेटे को विजय श्री का आशीर्वाद देकर नामांकन दाखिल करने के लिए घर से आशीर्वाद देकर विदा किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News