टिकट कटने से इतना नाराज हुआ कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी, कांग्रेस कार्यालय में खुद पर छिड़का पेट्रोल और...

Wednesday, Jun 22, 2022-01:08 PM (IST)

शिवपुरी(भूपेंद्र शर्मा): शिवपुरी में वार्ड नंबर 18 के पार्षद पद के उम्मीदवार का टिकट काटने से नाराज कार्यकर्ता ने कांग्रेस कार्यालय में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने समय रहते आग लगाने से पहले ही युवक बंटी शर्मा को काबू कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और युवक बंटी शर्मा को अपने साथ ले गई।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि बंटी शर्मा की पत्नी राजकुमारी शर्मा महिला कांग्रेस की जिला सचिव है। वह वार्ड नं 18 से टिकट मांग रहे थे। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगभग टिकट फाइनल था लेकिन ऐन वक्त पर बंटी शर्मा की पत्नी का टिकट कांग्रेस जिला अध्यक्ष के द्वारा काट दिया गया जिससे नाराज होकर बंटी शर्मा अपने परिवार के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचा जहां जमकर हंगामा किया और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News