Sai baba temple के सामने शराब की दुकान खोलने पर कांग्रेस को एतराज, दुकान बंद कराने के लिए धरना प्रदर्शन

4/1/2022 6:13:11 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों (liquor store in Madhya Pradesh) के आवंटन का काम पूरा होने के बाद 1 अप्रैल से नई शराब नीति (new liquor policy) लागू हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कई जगह शराब की दुकानों की बदली भी की जा रही गई है। ग्वालियर विधानसभा में सेवा नगर मार्ग पर शहर के साईं मंदिर के पास शराब की दुकान खोले जाने का विरोध (liquor store protest) भी शुरू हो गया है। कांग्रेस (Congress) पार्टी द्वारा मंदिर के पास नई शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया।

PunjabKesari

शराब माफिया के इशारे पर काम कर रही है शिवराज सरकार 

कांग्रेस नेता सुनील शर्मा (Congress leader Sunil Sharma) के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। यहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सरकार शराब माफिया (liquor mafia) के इशारे पर काम कर रही है। यहां मंदिर अस्पताल और कोचिंग सेंटर होने के बावजूद शराब की दुकान खोली गई है, जोकि पूरी तरह गलत है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा यह प्रदर्शन (Congress protest) किया जा रहा है। ताकि शिवराज सरकार को उसकी गलती का एहसास हो सके।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News