'भाजपा की नाव डूबने वाली है, उस नाव में कई छेद हो चुके हैं': नेता प्रतिपक्ष
Sunday, Apr 02, 2023-12:41 PM (IST)
भोपाल (विवान तिवारी): मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह (Govind Singh) ने बीजेपी (bjp) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोविंद सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 'भाजपा की नाव डूबने वाली है। उस नाव में कई छेद हो चुके हैं'। नेता प्रतिपक्ष ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को समझ में आ गया है कि उनकी नाव डूबने वाली है, इसलिए ऐसे बयान वे दे रहे हैं।
विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए ED की कार्रवाई
नेता प्रतिपक्ष ने ईडी के नोटिस (Notice of ED) पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं। वहीं उन्होंने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के दौरे को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में भय का माहौल है, इसलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 4000 जवान तैनात किए गए, क्योंकि प्रधानमंत्री खुद भी भयभीत है'। वहीं पीसीसी दफ्तर के भगवामय होने पर कहा किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए, सबको स्वतंत्रता है।