वोट चोरी के ‘सबूत’ लेकर अधिकारी के पास पहुंचे कांग्रेस नेता! बोले- भाजपा ने वोट चोरी करके बनाई सरकार
Saturday, Aug 30, 2025-02:10 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा देश भर में वोट चोरी को लेकर उठाया गया मुद्दा अब गर्माता जा रहा है जिसका असर अब जिला स्तर पर दमोह की सड़कों पर भी देखने मिल रहा है। प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर विशाल रैली निकालकर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए साक्ष्य भी प्रस्तुत किये और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी की आवाज़ का असर जिला स्तर पर भी देखने को मिल रहा है। अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिलास्तरीय आम मतदाता की वोट चोरी के मुद्दे को लेकर रैलियां होने लगी है। दमोह जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल के नेतृत्व में डी.जे. बाजे झंडा बैनरों के साथ कांग्रेसियों ने रैली निकालकर विरोध जताते हुए कलेक्टर के नाम वोट चोरी के मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि ‘‘केन्द्र की भाजपा ने पहले हमारे मध्यप्रदेश की जनता द्वारा निर्वाचित कांग्रेस के विधायक चुराये उसके बाद सरकार चुराई अब वोट चोरी करके लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। जिसका प्रमाण देते हुए उन्होंने दमोह विधानसभा की टोरी ग्राम की मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति कलेक्टर प्रतिनिधि को देते हुए कहा कि देखिये इसमें कई जगह पर डबल नाम है।
उन्होंने कहा कि एक ग्राम पंचायत में 17-18 लोग ऐसे है जिनके नाम डबल हैं। जिनकी फोटो एक है, नाम एक है लेकिन आईडी अलग है, वोटर कार्ड अलग अलग है। जिससे ये सिद्ध होता है कि कांग्रेस के लोगों का इन्होंने नाम काटकर भाजपा के लोगों का डबल डबल नाम जोड़ा और वोटर आई डी डबल बनवाकर वोट डालने का अधिकार दिलवाया।