राहुल गांधी की शादी के सवाल पर बोले कांग्रेस नेता- BJP वाले अपनी बहू-बेटी क्यों नहीं भेज देते?

Wednesday, Sep 08, 2021-08:51 PM (IST)

रीवा (सुभाष मिश्रा): रीवा कांग्रेस के प्रभारी राजा पटेरिया ने राहुल गांधी की शादी पर किए गए सवाल को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। दरअसल पटेरिया ने कहा था की राहुल गांधी की शादी की इनती ही चिंता है तो बीजेपी वाले और पीएम मोदी अपनी बहू बेटियों को भेज दें। 
 


कांग्रेस नेता पटेरिया के बयान के बाद भाजाप युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव तिवारी ने ट्वीट करते हुए उन्हें मर्यादा में रहने की नसीहत दी है। आपको बता दें कि करीब माह भर पहले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया रीवा के प्रवास पर आए थे। जहां पर मीडिया से चर्चा के दौरान राहुल गांधी की शादी को लेकर पीएम मोदी के परिवार को लेकर घिनौनी टिप्पणी करते नजर आए थे जिसके बाद आज भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव ने वायरल वीडियो को अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए शेयर कर दिया। इसमें उन्होंने कहा की यह बयान कांग्रेस संगठन मंत्री के महिलाओं के प्रति इनकी मानसिकता को दर्शाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News