कांग्रेस विधायक पर महिलाओं से मारपीट करने का आरोप, SP ऑफिस ग्वालियर पहुंचा मामला
Monday, Jul 29, 2024-06:58 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं ने कहा कि विधायक ने उनके साथ मारपीट की। महिलाओं ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ एस पी ऑफस पहुंचक ज्ञापन सौंपा है और विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सीएम मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर जिले की ग्रामीण विधानसभा की मऊ पहाड़ी इलाके में बिजली समस्या को लेकर कुछ महिलाएं कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के घर अलकापुरी पहुंची हुई थी। इस दौरान महिलाओं ने विधायक से विधानसभा चुनाव में DP लगवाने का वादा याद करवाया लेकिन गुस्से में विधायक साहब सिंह गुर्जर ने उनके बाल पकड़कर उनको जमीन पर पटक दिया और उनके साथ मारपीट की। मारपीट की शिकार महिलाओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने का शिकायती आवेदन भी दिया। महिलाओं ने विधायक पर गंदी-गंदी गाली देने का भी आरोप लगाया है और न्याय के लिए CM डॉ मोहन यादव से गुहार लगाई है।
SP की गैर मौजूदगी में पीड़ित महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद ASP क्राइम ब्रांच सियाज के एम ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।