कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पर 50 लाख की धोखाधड़ी के आरोप, नोएडा में केस दर्ज

Monday, Apr 10, 2023-07:14 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। विधायक के खिलाफ नोएडा में 420 का एफआईआर हुई है। विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई  आकाश शर्मा की शिकायत पर हुई। विधायक आलोक चतुर्वेदी पर आरोप है कि उन्होंने  कम दामों में बिल्डिंग मैटेरियल देने का किया था। लेकिन 50 लाख रुपए लेने का बावजूद भी यह वादा पूरा नहीं किया। विधायक ने 50 लाख एडवांस लेने के बाद भी मटेरियल की सप्लाई नहीं की। आकाश शर्मा ने नोएडा के एक थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की जिस पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन के ऊपर UP के ग्रेटर नोएडा जिले के जेवर थाने में धारा 420,406,504,507 के अंतर्गत FIR दर्ज हुई है। ग्रेटर नोएडा की कंपनी आकाश इंटरप्राइजेज के मालिक ने 2019 में MP की कांग्रेस सरकार के समय KM (खजुराहो मिनिरल्स )द्वारा कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई के नाम पर 50 लाख रुपए बैंक ट्रांसफर द्वारा एडवांस लेने के बावजूद माल सप्लाई ना करने और पैसे वापस मांगने पर झूठे केस में फसाने, और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

●विधायक बोले चुनाव आ गया...

छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी से बात की तो उनका कहना है कि सिद्ध होता है कि चुनाव आ गया है। उन्होंने इसे विरोधियों का राजनीतिक प्रपंच बताया है उनका कहना है कि मेरे और मेरे परिवार पर जिसने भी मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा है और मेरे खिलाफ FIR कराई है मैं उन्हें छोडूंगा नहीं उनपर मानहानि करूंगा। साथ ही उन्होंने FIR करने वाले को पहचानने से इंकार कर दिया कहा कि मैं जानता तक नहीं हो सकता है वह कंपनी में कभी आया हो मुलाकात हुई हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News