कांग्रेस विधायक का पोता छिंदवाड़ा से बरामद, कल घर से अचानक हो गया था लापता
Friday, May 30, 2025-01:22 PM (IST)
रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के दो साल के लापता पोते दिव्यम को आज तड़के पुलिस ने छिंदवाड़ा से बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय के अनुसार दिव्यम कल सुबह 11 बजे से घर से लापता था। इसके बाद परिजन द्वारा घर मोहल्ले सहित आसपास उसकी तलाश की गई और पुलिस को सूचना दी गई। मासूम बालक दिव्यम पटेल पिता योगेंद्र पटेल ग्राम पलोहा का निवासी है। दोपहर को बालक के घर से लापता होने की सूचना मिली। इसके बाद विधायक देवेंद्र पटेल सहित अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू की।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी पांडेय समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घर के आसपास सहित क्षेत्र में तलाश की गई। पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई। बच्चे की बरामदगी के विवरण की अभी प्रतीक्षा है।

