जबलपुर में चढ़ा चुनावी पारा, पनागर में कांग्रेस ने BJP विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा
Friday, Sep 15, 2023-05:07 PM (IST)

जबलपुर (विवेक तिवारी): जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, पनागर विधानसभा में आरोप प्रत्यारोप लगने शुरू हो गए हैं। अब फेसबुक में डाली गई एक पोस्ट जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता ने ग्राम कालाडूमर में स्थित राम जानकी मंदिर के खसरों में विधायक की पत्नी का नाम दर्ज होने पर उक्त खसरों की फोटो सोशल मीडिया में डालकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक पर रामजानकी मंदिर की जमीन हड़पने का आरोप लगाया। उस पर बवाल मच गया है।
सोशल मीडिया में डाली पोस्ट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पनागर थाने में पोस्ट डालने वाले लकी पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी, जिसकी जानकारी लगते ही कुर्मी क्षत्रिय समाज एकत्र होकर पनागर बस स्टैंड से विशाल जलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम सीएसपी महोदय को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर निरस्त कराने और मंदिर की भूमि से विधायक एवं उनकी पत्नी का नाम हटाने की मांग की। वहीं पूरे मामले में क्षेत्रीय विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए सिरे से नकार दिया।