‘दिवाली की खरीददारी उनसे करें जो दिवाली मनाता हो’ पोस्टर पर कांग्रेस बोली- क्या सरकार इससे सहमत? अगर नहीं तो कार्रवाई करे

Monday, Oct 13, 2025-03:29 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : दीपावली से पहले भोपाल में लगे एक पोस्टर ने मध्य प्रदेश में घमासान मचा दिया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से लगाए गए पोस्टर पर लिखा है कि दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दिवाली त्योहार मना सके। वहीं इस मामले मे भाजपा विधायक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने पोस्टर को लेकर सवाल उठाए हैं और सरकार को घेरा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या वे इस पोस्टर से सहमत हैं अगर नहीं तो इसे लगाने वालों पर तुरंत कार्रवाई करें।

PunjabKesari

दरअसल हिंदू उत्सव समिति ने साधु संतों के साथ की बैठक में सनातनी से व्यवहार और व्यापार करने का फैसला लिया है। उन्होंने दीपावली की पुताई से लेकर खरीददारी तक का सारा सामान सनातनियों से खरीदने की अपील की है। इसके लिए बाकायदा पोस्टर लगाया गया है कि जो दीपावली पर दीये जलाएगा उसी से हम सामान खरीदेंगे। हिंदुओं को काफिर कहने वालों को सामान ना खरीदें।

PunjabKesari

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया राजधानी भोपाल से होर्डिंग सामने आया है, जिसमें संगठनों ने अपने पराए की बात की है। लेकिन देश को सबका है, इसमें अपने पराए करने की क्या जरूरत है। ये देश हिंदू का भी है और मुस्लिम का भी। हर धर्म का है। सवाल ये उठता है कि त्योहार जब आते हैं तो तभी ये होर्डिंग बैनर क्यों लगते हैं। सरकार अपनी नीति स्पष्ट करे कि ये जो होर्डिंग लगे हैं क्या सरकार इनके साथ है, अगर नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। आपसी सौहार्द खराब करने वाला ये होर्डिंग साफ साफ बता रहा है कि लगाने वालों की नीति और नीयत क्या है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News