कैबिनेट मंत्री से झूमाझटकी पर उतरे कांग्रेसी, कमलनाथ का पोस्टर हटाने को लेकर हुआ हंगामा

Wednesday, Sep 16, 2020-05:17 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेसियों पर झूमा झटकी का आरोप लगाया है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वागत के लिए फूलबाग चौराहे पर पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया था लेकिन प्रशासन द्वारा उसे हटा दिया गया। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया और रोड़ पर धरने में बैठ गए। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। बातों ही बातों में कहासुनी झूमा झटकी तक पहुंच गई।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर फूलबाग चौराहे पर मांझी समाज के धरने में ज्ञापन लेने आए थे। फूलबाग चौराहे पर मंत्री के साथ झूमाझटकी के दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री लाखन सिंह और ग्वालियर विधानसभा के प्रत्याशी सुनील शर्मा मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर बैनर हटाए जाने के कारण फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News