उज्जवला योजना के तहत फिर मिलेंगे कनेक्शन, जानें अपडेट
Monday, Oct 27, 2025-03:24 PM (IST)
कोरबा : आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद महिलाओं के लिए केंद्र सरकार एक बार फिर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के तहत एलपीजी कनेक्शन देने जा रही है। इस बार योजना का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (1 नवंबर) से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर कोरबा जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। योजना के सुचारु संचालन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में ‘उज्ज्वला समिति’ का गठन किया जाएगा। यह समिति प्राप्त आवेदनों की निगरानी, भौतिक सत्यापन और परीक्षण करेगी। इसके बाद संबंधित पात्र महिला के नाम पर गैस एजेंसी को कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए जाएंगे।
पहले चरण में तीन हजार से अधिक परिवारों को मिला लाभ
कोरबा जिले में इससे पहले भी केंद्र सरकार की ओर से तीन हजार से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को एलपीजी सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराया गया था। अब दूसरे चरण में छूटे हुए बीपीएल परिवारों को योजना से जोड़ा जाएगा। जिला प्रशासन ने गैस एजेंसियों को इस संबंध में सूचना दी है कि जल्द ही जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से कम से कम 5% का भौतिक सत्यापन समिति की निगरानी में किया जाएगा।
इन परिवारों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्रता के लिए सरकार ने स्पष्ट मानक तय किए हैं।
- अगर परिवार का कोई भी सदस्य मासिक 10,000 रुपये से अधिक कमाता है
- किसान क्रेडिट कार्ड पर 50,000 रुपये से अधिक की सीमा रखता है
- 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि या 7.5 एकड़ या अधिक भूमि व सिंचाई उपकरण का मालिक है
- 30 वर्ग मीटर से अधिक कार्पेट क्षेत्र वाला मकान या मछली पकड़ने की नाव
पहले से एलपीजी कनेक्शन रखता है तो वह योजना के लाभ से अपात्र माना जाएगा।
तीन या चार पहिया वाहन
कोरबा जिले में 3.17 लाख बीपीएल परिवार
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार कोरबा जिले में 3 लाख 17 हजार से अधिक बीपीएल परिवार हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस चरण में ज्यादा से ज्यादा पात्र परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ दिया जा सके।

