जलाशय को खत्म कर कॉलोनी बनाने की साजिश! ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

3/26/2021 1:39:01 PM

मंडला (अरविंद सोनी): मंडला के बम्हनी बंजर इलाके क़ा एक जलाशय जो की लोगों कीं धार्मिक आस्था क़ा केन्द्र हैं, जिसे कुछ रसूखदारों द्वारा आवासीय छेत्र मे तब्दील किया जा रहा है। जिसक़ा विरोध बम्हनी बंजर के आम नागरिक द्वारा किया जा रहा है। आज दो दर्जन से ज्यादा लोग़ कलेक्टर के पास पहुंचे और ज्ञापन भी सौंपा गया। उनकी मांग हैं की यह जलाशय उनकी आस्था क़ा केन्द्र है, और इस जलाशय में जवारे विसर्जन किए जाते हैं तो वही बम्हनी छेत्र में पानी क़ी कमी जिसे इस जलाशय से पूरा किया जाता है। साथ ही साथ जानवरों के पानी पीने की व्यवस्था भी होती हैं।

PunjabKesari, Mandla, pond, Madhya Pradesh, protests, rural

लोगो क़ा कहना है की यहां पर कोई आवासीय छेत्र ना बने। नहीं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। यहां व्यापारी कालोनी बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। नियमों के तहत निस्तारी तालाब का स्वरूप नहीं बदला जा सकता है। लेकिन तालाब का स्वरूप बदलने के लिए जेसीबी से मिट्टी का पुराव किया जा रहा है।   

PunjabKesari, Mandla, pond, Madhya Pradesh, protests, rural


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News