ठेकेदार का करप्शन और दादागीरी, घटिया निर्माण सामग्री पर इंजीनियरों ने उठाए सवाल तो बोले-हम मंत्री जी के आदमी, रोकोगे तो नौकरी से हटवा देंगे
Monday, Oct 13, 2025-06:07 PM (IST)
गौरव शर्मा (मकसूदनगढ़): मध्य प्रदेश के आरोन से करप्शन के लेकर खबर है। मक्सूदनगढ़ के गोचपुरा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा जो काम किया जा रहा है, उसमें घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप है। आरोप है कि ठेकेदार अपने कर्मचारियों से घटिया काम करा रहा है, और सीमेंट भी कम डाली जा रही है,ठेकेदार प्रधानमंत्री सड़क योजना के निर्माण में डस्ट का इस्तेमाल कर रहा है।
ठेकेदार के कर्मचारियों ने इंजीनियर के साथ भी अभद्रता, बोले-हम 'मंत्री जी' के आदमी

वहीं जब इस काम का इंजीनियरों ने विरोध किया गया तो, ठेकेदार के कर्मचारियों ने इंजीनियर के साथ भी अभद्रता की। बदतमीजी करते हुए कहा कि हम मंत्री जी के आदमी हैं, ऐसा ही काम करेंगे, तुम अगर रोकोगे तो तुम्हें नौकरी से हटवा देंगे।
अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है, कि किस तरह प्रधानमंत्री सड़क योजना में ठेकेदार अपने कर्मचारियों से डस्ट, धूल का इस्तेमाल करवा रहा है। लेकिन अब देखना होगा कि अधिकारियों इस दादागीरी औऱ भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाते है।

