बिजली बिल को लेकर हुआ विवाद, पिता ने पुत्र की गोली मारकर की हत्या

Monday, May 10, 2021-11:13 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के नौगांव के आर्मी कॉलेज के पास बिजली के बिल के विवाद में पिता ने पुत्र को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद युवक को तुरंत परिजन नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Chhatarpur, crime, murder, electricity bill

प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगांव निवासी सत्येंद्र सिंह बघेल उर्फ सोनू राजा उम्र 40 वर्ष को उनके ही पिता तेज बहादुर सिंह ने आज घरेलू पारिवारिक विवाद के चलते गोली मार दी। पिता तेज बहादुर सिंह आर्मी रिटायर फौजी है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर नौगांव SDOP कमल कुमार जैन, थाना प्रभारी संजय बेदिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं घटना की जांच शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाला पिता पुलिस गिरफ्त में है। फिलहाल इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम करके पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण करके घटना की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News