ओंकारेश्वर में PWD का रेस्ट हाउस को लेकर विवाद ! आदिवासी समाज ने किया हंगामा, 8 दिन का दिया अल्टीमेटम
Monday, Aug 25, 2025-08:48 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जमीन के एक टुकड़े को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। ओंकारेश्वर के निकट ग्राम पंचायत कोठी के अंतर्गत आने वाले ग्राम जिल्हार में 80 से 100 साल से रह रहे आदिवासियों के पास की भूमि को प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी विभाग को रेस्ट हाउस बनाने के लिए आवंटित कर दिया है। जिसके बाद आदिवासी संगठन आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
आदिवासी संगठन का कहना है कि- यह जमीन ही उनकी रोज़ी-रोटी का एकमात्र सहारा है। अब जब यह जमीन छिन रही है तो उनके सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है। आज आदिवासी संगठन के लोग ग्राम जिल्हार पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। 70 वर्षीय नकली बाई ने कहा "हम लोग अशिक्षित हैं, कागज़ हमारे पास नहीं हैं। लेकिन पूर्वजों ने यह जमीन खरीदी थी। सरकार यदि यह जमीन ले लेती है, तो हमें जमीन के बदले जमीन देना चाहिए या उचित मुआवजा मिलना चाहिए।" वहीं जय आदिवासी संगठन के सुरेश मुजाल्दे ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा –"हमने 8 दिन का समय दिया है। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।"
प्रशासन का पक्ष
नायब तहसीलदार नरेंद्र मुवेल ने कहा "यह जमीन सरकारी है, रेस्ट हाउस का कार्य प्रारंभ हो चुका है। पीड़ित परिवार को समझाया गया है। हमने कहा है कि इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।"