धार्मिक नगरी चित्रकूट में धर्मांतरण, प्रार्थना सभा में कई लोगों को बनाया जा रहा था ईसाई, पादरी समेत 3 गिरफ्तार
6/5/2023 6:03:50 PM

सतना (रविशंकर पाठक): धार्मिक नगर चित्रकूट में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां विधानसभा क्षेत्र के मझगवां थानाक्षेत्र के मोटवा गांव के एक घर में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा में कई लोग धर्म परिवर्तन कर रहे थे। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस को लेकर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक चित्रकूट के डकैत प्रभावित इलाके मोटवा गांव में मनोज कोरी नाम के युवक ने गांव के भगवानदीन साकेत के घर में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा होने और धर्मांतरण कराने की जानकारी बजरंग दल और पुलिस को दी। बजरंग दल कार्यकर्ता मझगवां थाने पहुंचे और पुलिस को लेकर मोटवा गांव पहुंच गए। जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भगवानदीन साकेत के घर पहुंचे। पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया, पुलिस ने ईसाई मिशनरियों को घर के बाहर निकाला और पूछताछ करने पर महिलाएं विरोध करने लगी।
पूछताछ के बाद पुलिस ने मोटवा गांव निवासी आरती साकेत एक चंदौली जिला निवाड़ी इसाई पादरी रोशन फास्टर और बड़वानी जिला निवासी मायाराम निंगवाल को हिरासत में लेकर ले लिया थाने ले गई। मौके से कुछ किताबें दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोटवा गांव से 04 नाबालिग लड़कियों को बाहर भेजा गया है। आशंका है कि उनसे देह व्यापार कराया जा रहा है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चित्रकूट एसडीओपी ने बताया कि मोटवा गांव में ईसाई धर्म सभा करने और धर्मांतरण कराने के आरोप में मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने और मरीज आए सामने