इंदौर में फिर बढ़ा कोरोना का आंकड़ा, 3 मौतों के साथ 1438 नए मरीज आए सामने
Wednesday, Feb 02, 2022-12:48 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। महीने की शुरुआत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में कल 1438 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है...जबकि परसों यह संख्या 1000 के अंदर थी। कल 10442 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसकी टेस्ट में 9201 नेगेटिव आये। वही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 111 है। मंगलवार 3 की मृत्यु इस बीमारी से हुई है जिसके बाद आज तारीख तक कुल 1431 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले भर में इलाज करा रहे कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 10653 हो गई है। वही 1378 मरीज स्वस्थ भी हुए।