हनी ट्रैप: मानव तस्करी मामले में श्वेता स्‍वप्निल जैन को कोर्ट ने किया बरी

Wednesday, Feb 12, 2020-05:43 PM (IST)

भोपाल/ इंदौर (इजहार हसन खान): मध्‍य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में श्‍वेता स्‍वप्निल जैन को बरी कर दिया गया है। जिला कोर्ट ने इस मामले में यह बड़ा फैसला सुनाया है।

वहीं जिला कोर्ट ने इस मामले में तीन अन्‍य आरोपितों के खिलाफ आरोप तय कर लिए हैं। इस मामले में श्‍वेता विजय जैन, आरती दयाल और एक अन्‍य पर आरोप तय किए गए हैं। इस मामले में अभी आदेश की प्रति नहीं मिल सकी है।

बहुचर्चित हनी ट्रैप मामला उजागर होने के बाद इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी। इसकी चपेट में अनेक राजनेताओं के साथ नौकरशाहों के आने की बात कही जा रही थी। इस मामले में अनेक पहलुओं से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News