Balaghat Crime Story: मामूली बात पर सनकी बेटे ने माता-पिता की गैंती मारकर की हत्या, गिरफ्तार

Thursday, Jun 15, 2023-07:20 PM (IST)

बालाघाट (हरीश लिलहरे): बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुनाई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीती रात्रि करीब 7 बजे, मानसिक संतुलन खो चुके एक बेटे ने मामूली सी बात पर अपने मां बाप पर लगातार प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जहां घटना में पिता की मौक़े पर ही मौत हो गई तो वही घायल मां ने देर रात उपचार दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे सरोज मेश्राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है मृतक दंपत्ति का बेटा सरोज मेश्राम गांव की एक महिला के साथ सब्जी बेचने का काम करता है। शाम को ज़ब वह घर लौटा तो उसका माता-पिता के साथ थोड़ा विवाद हो गया जिससे आक्रोषित होकर बेटे ने पहले अपने मां-बाप को एक कमरे मे बंद कर दिया और फिर अपने कपड़े उतारे। उसके बाद गैंती से दनादन वार करके माता-पिता को घायल कर दिया। जहां पिता की मौक़े पर तो माता की जिला अस्पताल मे मौत हो गई। जहां डबल मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपी पुत्र सरोज मेश्राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले में विवेचना शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News