इंदौर की एडवाइजरी कंपनी पर क्राइम ब्रांच का छापा, पैसे दोगुने करने का लालच देकर महाराष्ट्र के युवक को लगाया 20 लाख का चूना

Monday, Nov 27, 2023-08:14 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): क्राइम ब्रांच द्वारा महज 10 दिनों के अंदर ही फरियादी की शिकायत पर पलासिया स्थित एक एडवाइजरी कंपनी पर छापेमारी की। क्राइम ब्रांच ने कंपनी संचालन करने वाली गिरोह की महिला सदस्य सहित 10 कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। कॉल सेंटर में काम करने वाले सभी व्यक्ति देश के अलग-अलग हिस्सों में फोन लगाकर रुपए दुगने करने के लालच में एडवाइजरी की आड़ में लोगों से रुपए लगवाते थे और जब खाते में रुपए आ जाते थे तो फोन बंद करके उनके साथ ठगी करते थे। इंदौर क्राइम ब्रांच को कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के रहने वाले एक फरियादी द्वारा शिकायत की गई, क्राइम ब्रांच ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड महिला को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक महाराष्ट्र सांगली का रहने वाले एक फरियादी द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच में 10 दिन पूर्व शिकायती आवेदन दिया गया था जिसमें फरियादी द्वारा इंदौर के रहने वाली एक एडवाइजरी फॉर्म की शिकायत की थी कि उसे कुछ दिनों पहले रुपए दुगने करने का लालच दिया गया और फर्जी एडवाइजरी कंपनी के संचालक द्वारा उसे मनी कंट्रोल नामक एडवाइजरी कंपनी के लिए काम करना बताया फरियादी इस झांसे में आ गया क्योंकि मनी कंट्रोल नामक एडवाइजरी फॉर्म देश की एक बड़ी कंपनियों में से एक है। फरियादी ने 14 लाख रुपए का लोन निकाल कर इस एडवाइजरी कंपनी में पैसा लगा दिया। फरियादी को एडवाइजरी फॉर्म में रुपए लगाते वक्त यह नहीं मालूम था कि उसका लगाया हुआ रुपया डूब जाएगा और उसे अपने ही लगाए हुए रूपयों के लिए भटकना पड़ेगा।

PunjabKesari

इसके बाद फरियादी ने महाराष्ट्र पुलिस को इस बारे में शिकायत की। जब फरियादी को यह जानकारी लगी कि फर्जी एडवाइजरी कंपनी इंदौर से संचालित हो रही है तो उसने इंदौर क्राइम ब्रांच को भी शिकायत की। पुलिस ने जब इंदौर के पलासिया स्थित एडवाइजरी फर्म पर पुलिस ने छापे मार कार्रवाई की गई तो उसकी मास्टरमाइंड दीक्षा को भी गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया है। वही जितने भी कंप्यूटर ऑपरेटर क्राइम ब्रांच को एडवाइजरी फर्म में काम करते हुए दिखाई दिए सभी को गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News